बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 मई। गुरुवार को लाइन वन के रॉ मिल के मटेरियल बेल्ट में सप्लाई का काम कर रहे मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया है।
मजदूर मनोहर वर्मा बेल्ट से गिरे हुए कच्चे माल को उठाकर पुन: बेल्ट में डाल रहा था। बेल्ट चालू होने के कारण मनोहर वर्मा का बेलचा बेल्ट में लगे हुए रोलर में फंस गया था जिससे मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गया।
संयंत्र द्वारा आनन-फानन में राजधानी स्थित नारायण हॉस्पिटल में मजदूर को भर्ती कराया गया है। घटना समय लगभग 10.30 बजे के आसपास का है।
ये पांचवीं घटना
बताया जाता है कि सीमेंट संयंत्र में लगातार यह पांचवीं घटना है। संयंत्र में पहली घटना 25 जनवरी को ही इसमें सोहन साहू को जान गंवानी पड़ी। वहीं दूसरी घटना 28 फरवरी को कैंटीन के बेल्ट के दौरान मजदूर राजकुमार को अपने चपेट में ले लेता है जिससे मजदूर राजकुमार का पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
तीसरी घटना 13 अप्रैल को निर्माण अधीन लाइन तीन में काम कर रहे मजदूर संतराम को अपने चपेट में ले लिया था। जिससे मजदूर को गंभीर चोटे भी आई थी। चौथी घटना 26 अप्रैल को माइंस में लगे डंपर के सस्पेंशन को चार्ज करते हुए नाइट्रोजन सिलेंडर के फटने से 6 मजदूरों को अपने चपेट में ले लिया था, जिससे आग में झुलस गए थे।
मनीष कुंजाम सहायक श्रम संचालक का कहना है कि जितनी भी शिकायतें दुर्घटनाओं के संबंध में हुई है उनकी जांच लेबर कोर्ट में चल रही है। जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाए जाएंगे। उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


