बलौदा बाजार

दो जगह दबिश, महुआ पास बरामद
03-May-2024 3:37 PM
दो जगह दबिश, महुआ पास बरामद

बलौदाबाजार, 3 मई। अवैध महुआ शराब बनाने में कुख्यात भैंसामुडा डेरा के साथ टुण्ड्रा में छापा मारा गया। मौके से लगभग 16,000 कीमत मूल्य महुआ पास (लहान) बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया, साथ ही अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर 18 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।

 मुखबिर से सूचना मिली कि भैंसामुडा डेरा में अवैध महुआ शराब बनाने के लिए महुआ पास (लहान) भारी मात्रा में रखा गया है, कि सूचना पर एक मई को थाना गिधौरी से थाना प्रभारी निरीक्षक के.सी.दास, प्रधान आरक्षक नरेश खूंटे, आरक्षक रामलाल, विजय मिलन महिला आरक्षक उर्मिला एक्का की टीम द्वारा भैंसामुडा डेरा में रेड किया। कार्रवाई में महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल 16,000 कीमत मूल्य अवैध महुआ लहान पास, बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही के इसी क्रम में आरोपी महिला से 18 लीटर महुआ शराब कीमती 3600 जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट