बलौदा बाजार
मनरेगा मजदूरों ने शपथ लेकर शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित
03-May-2024 3:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 मई। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विश्व मजदूर दिवस के मौके पर जिले भर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 90 हजार मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्यस्थल में ही शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ लेकर आम लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। जिसके तहत जनपद पंचायत बलौदाबाजार 18 हजार 320, भाटापारा 14हजार 210, कसडोल 21 हजार 150,पलारी 11 हजार 170 एवं सिमगा जनपद के 25 हजार 150 मजदूर शामिल हुए।
उक्त कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, मजदूर, ग्रामीण, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव सहित, तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाई गई है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है,ताकि अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत जिले में बढ़ सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


