बलौदा बाजार

खुले में फेंक रहे खराब पेय पदार्थ और दवाइयां
03-May-2024 3:04 PM
खुले में फेंक रहे खराब पेय पदार्थ  और दवाइयां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 मई।
खुले में पेय पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है। बलौदाबाजार से बिलासपुर रोड पर ग्राम झोंका के आगे पुल के पास बड़ी मात्रा में गर्मी के दिनों में पीये जाने वाले पेय पदार्थ बिखरे मिले हैं। कुछ दूरी पर दवाइयां मिली है, जिसका रेपर निकाल हुआ है ताकि कोई पहचान न सके कि किस कंपनी की है।

खुले में फेंके गए पेय पदार्थ पर चकरभाठा की कंपनी का नाम लिखा है तथा इस पर एक्सपायरी डेट भी नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ये पेय पदार्थ खुले में क्यों फेंके गए। अनुपयोगी या खराब हो गए थे तो इसका विधिवत नष्टीकरण क्यों नहीं किया गया? इसकी सूचना जब जिल स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई तो कहा- पता करता हूं।


अन्य पोस्ट