बलौदा बाजार
एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,3 मई। करही चौकी थाना क्षेत्र में बीती रात दो दोस्तों के बीच आपसी विवाद के बाद हुई मारपीट में एक की मौत हो गई, वहीं हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार परिजन करही चौकी आए थे और दोस्तों के बीच सामान्य मारपीट की बात कही। जब पीडि़त परिजन घर आए, तब तक राकेश पाटले की मौत हो गई थी। इसके बाद घटना की सूचना कोतवाली थाना व करही चौकी में दी गई।
मौत की सूचना पर पुलिस तत्काल मृतक के घर पहुंची और आनन-फानन में मृतक को जिला चिकित्सालय लाया, जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं घटना के बाद परिजनों ने करही चौकी पुलिस पर तत्काल कार्रवाई न कर दूसरे दिन आने की बात कर मामले को टालने का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि परिजन करही चौकी आए थे और सामान्य मारपीट की बात कही थी, जिस पर उन्हें वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने तत्काल पीडि़त व्यक्ति को थाना लाने कहा, ताकि उसका मुलाहिजा कराकर मामला दर्ज किया जा सके।
इस पर परिजन घर गये, जहां से उन्होंने पीडि़त के मौत की जानकारी दी। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पीडि़त के घर पहुंची और अपनी गाड़ी से जिला चिकित्सालय लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने तत्काल हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


