बलौदा बाजार

फेसबुक पर दोस्ती, रेप, आरोपी गिरफ्तार
30-Apr-2024 3:56 PM
फेसबुक पर दोस्ती, रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 30 अप्रैल। भाटापारा शहर पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, सटोरियों एवं अन्य अवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवार्ई लगातार जारी है। इसी क्रम में एक युवती का शारीरिक शोषण कर उसे जान से मारने की धमकी देने वाली आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, पीडि़ता द्वारा थाना भाटापारा शहर में उपस्थित होकर लिखित आवेदन देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई की, वर्ष 2020 में पीडि़त युवती का आरोपी से सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुई थी, जिसमें आरोपी द्वारा युवती को साई कॉलोनी भाटापारा स्थित अपने घर में बुलाकर रेप किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया गया। इसके बाद भी आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए पीडि़त युवती का लगातार रेप करते रहा।

 रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 376, 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में रविवार को आरोपी सत्यप्रकाश तुरकाने (34) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।


अन्य पोस्ट