बलौदा बाजार
तनीषा नामदेव का चयन नेशनल गेम्स में
28-Apr-2024 1:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 28 अप्रैल। भाटापारा नगर से तनीषा नामदेव का चयन नेशनल गेम्स में नेटबाल खेल में हुआ है, ये खेल 26 अप्रैल से रेवाड़ी, हरियाणा में आयोजित किया गया है। तनीषा नामदेव की इस उपलब्धि पर सभी ने बधाई और शुभकामनायें दीं हैं।
तनीषा नामदेव भाटापारा संकुल समन्वयक राजेश नामदेव की पुत्री तथा प्राचार्य शैलेन्द्र नामदेव की भतीजी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


