बलौदा बाजार

भाजपा विस चुनाव प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक
17-Apr-2024 3:18 PM
भाजपा विस चुनाव प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक

बूथों में किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा, कार्यकर्ताओं को टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अप्रैल।
जिले के तीनों विधानसभा बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल कोर कमेटी व विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक को जिला भाजपा कार्यालय बलौदाबाजार में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने सम्बोधित करते हुए आसन्न लोकसभा चुनाव की दृष्टि से तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं को आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिया जिससे विगत चुनावों की तुलना में हर बूथ पर भाजपा को अच्छी बढ़त मिल सके।

बैठक के प्रारंभ में भारत माता की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई। भारत माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय, फिर इस बार मोदी सरकार, अब की बार 400 पार, मैं हूं मोदी का परिवार के गगनचुंबी नारों से कार्यकर्ताओं ने बैठक स्थल को गुंजायमान बनाया।

पश्चात प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने चुनाव प्रबंधन समिति के अंतर्गत बनाये गये समिति के सदस्यों को उनके लिए निर्धारित कार्यों के बारे में विस्तार से बताया ताकि लोकसभा चुनाव सुव्यवस्थित रूप से अच्छे परिणाम के साथ सम्पन्न हो सके।

श्री साय ने बूथ विजय अभियान के तहत बूथों में किये जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के बूथ विजय अभियान के तहत राष्ट्रीय नेतृत्व ने बूथों में कार्यकर्ताओं के लिए जो कार्य तय किये थे जिसे समय सीमा के अंदर पूरा करना था।

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि, आप सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से हमने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है इसके लिए मैं आप सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकताओं को हार्दिक बधाई देता हूं तथा कार्यकर्ताओं से ये आग्रह किया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कराने के लिए भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने लम्बी लड़ाई लड़ी थी जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपना बलिदान भी देना पड़ा था।

अत: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ये आह्वान किया है कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रत्येक बूथ में विगत 2019 के चुनाव परिणाम के तुलना में कम से कम 370 अधिक मत दिलाने का संकल्प लें और उसी संकल्प को पुरा करने के लिए कार्य करें व आज से लेकर मतदान तिथि 7 मई तक अपना अधिकांश समय कार्यकर्ता पोलिंग बूथों में दे।

बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने स्वागत उदबोधन देते हुए 10 वर्षों में मोदी द्वारा शुरू किये गये। जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मोदी द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में प्रकाश डाला। मंच संचालन जि़ला महामंत्री कृष्णा अवस्थी ने आभार प्रदर्शन विधानसभा संयोजक श्री राम पंजवानी ने किया।

संयुक्त बैठक में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा,  लक्ष्मी वर्मा, संदीप शर्मा, सुरेंद्र पाटनी, राजेश अवस्थी, सुरेद्र टिकरिहा, टेसुलाल धुरंधर, डॉ. अजय राव,  लक्ष्मी बघेल सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी एवं नेतागण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट