बलौदा बाजार
अंबेडकर को किया याद, शपथ
14-Apr-2024 10:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 14 अप्रैल। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया गया। कलेक्टर के. एल.चौहान ने संयुक्त जिला कार्ययल भवन परिसर में स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर उन्होंने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया तथा उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल के दिन भारत के साथ ही विश्व के अनेक देशों में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया जाता है और उन्हें आत्मीय श्रद्धा के साथ याद किया जाता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दीप्ति गौते सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


