बलौदा बाजार
टूटी पुलिया से झांक रहा सरिया, हादसे की आशंका
13-Apr-2024 8:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। पुलिया का दोनों तरफ़ का हिस्सा टूट गया है, सरिया बाहर निकल गया है। जिससे हादसे की आशंका रहती है।
नगर पंचायत लवन कार्यालय के पास मु्ख्य बस्ती जाने वाली मार्ग में एक छोटी पुलिया है, जिसमें बारिश का पानी निकासी होता है। वर्तमान में पुलिया का दोनों तरफ़ का हिस्सा टूट गया है, सरिया बाहर निकलकर झांक रहा है। उक्त मार्ग पर स्कूली छात्र-छात्राओं सहित नगरवासियों का आना-जाना होता है।
राह चलते लोग जर्जर पुलिया को लांघकर निकल जाते है, लेकिन चलते-चलते अचानक सी नजर चूक जाये तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, इस मार्ग पर दोपहिया वाहन सहित सभी प्रकार के वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। वाहन को साइड देने के चक्कर में अचानक से कोई इस सरिया में फंस गया तो भी हादसा हो सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


