बलौदा बाजार
सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
31-Mar-2024 10:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 मार्च। जिले के विकासखंड कसडोल के ग्राम बगार निवासी सेना का जवान मृतक जवान छन्नू लाल यादव पिता हरीश चंद यादव उम्र 38 का पार्थिव शरीर सेना द्वारा गृह ग्राम लाया गया।
मृतक जवान कैंसर की बीमारी से काफी समय से जूझ रहा था। उनका इलाज काफी समय से पंजाब के चंडीमंदिर हॉस्पिटल में चल रहा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान भारतीय सेना के सैनिक पद पर 2006 बैच के 655 बटालियन मे भर्ती हो होकर देश सेवा कर रहा था। मृतक जवान पंजाब के पटियाला में पोस्टेड था इधर मृतक के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम बगार लाकर सेना द्वारा ससमान श्रद्धांजलि दी गई। शव यात्रा के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण सहित पुलिस लाईन के जवान के अलावा कसडोल पुलिस मौजूद रहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


