बलौदा बाजार

मोटियारिडीह में न्योता भोज
31-Mar-2024 2:22 PM
मोटियारिडीह में न्योता भोज

भाटापारा, 31 मार्च। विकासखण्ड सिमगा के संकुल केन्द मनोहरा के स्थित शा,प्रा, शाला मोटियारीडीह में 30 मार्च  को न्योता भोज का आयोजन कराया गया। यह भोज ग्राम मोटियारीडीह के पूर्व सरपंच एवं सिमगा के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बंशी लाल यदु द्वारा अपनी पुत्री  अनुकृति के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में व शाला के समस्त शिक्षक के सहयोग से आयोजित किया गया। 

इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए संकुल समन्वयक प्यारे लाल ध्रुव ने मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश प्रदान किए। न्योता भोज में खीर पुडी केला अंगुर मिठाई आचार पापड एवं सलाद वितरण किया गया।   न्योता भोज मे 61 बच्चे शामिल हुए।

इस भोज कार्यक्रम में एसएमसी  के अध्यक्ष महेत्तर  लाल धु्व तोरन लाल यदु कला बाई निषाद प्रधानपाठक उमेश कुमार वर्मा  संदीप कुमार साहु  के साथ संस्था के शिक्षकगण भी उपस्थित हुए। पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम के उपस्थित हुए गणमान्य लोगों ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करते रहने हेतु आवश्यक सुझाव सह दिशानिर्देश प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट