बलौदा बाजार

महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं-किरण
20-Mar-2024 7:40 PM
महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं-किरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 मार्च। सरस्वती शिशु मंदिर बलौदाबाजार में सर्व हिन्दू समाज एवं विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति द्वारा फाग उत्सव एवं महिला दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष प्रेमलता बिसेन ने कहा कि नारी सृष्टि की सृजनकर्ता पालनकर्ता एवं सुधारकर्ता के रूप में एक विशेष स्थान रखती है और समाज में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान करती है। आज के समय में नारियों को शास्त्र के साथ शस्त्र की भी जानकारी होनी चाहिए जिससे की समय आने पर वह माँ दुर्गा का स्वरूप धारण कर दुष्टों का संघार कर सके।

वक्ता प्रान्त संयोजिका बलोपासना भारती सिंह ठाकुर ने कहा कि माताएं अपनी बच्चियों को भी विहिप के दुर्गावाहिनी आयाम से जुडऩे एवं राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आने एवं सभी कलाओं में पारंगत होने के लिए प्रेरित किया।

 वक्ता एवं समाजसेविका किरण वर्मा ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं, मेहनत में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है, इसलिए आप सभी को अपने सेहत का ध्यान रखने की नितांत आवश्यकता है, आप सभी नियमित रूप से ध्यान एवं साधना से अपने जीवन को निरोगी एवं सुखी बनाकर अपना कार्य और भी सरलता एवं सहजता से कर सकती हैं।

टिकेश्वरी पटेल ने कहा कि नारी तू नारायणी और नर है नारायण दोनों बिना एक दूजे के अधूरे हैं। जो भी महिला या पुरूष कार्य करने वाले हैं तो उन पर अच्छी बुरी दोनों ही टीका टिप्पणियां होंगी, लेकिन हमें इन बातों से विचलित हुए बिना अपना कार्य और भी बढिय़ा ढंग से करना है।

 विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि भारत में सनातन के मानने वालों ने सदैव ही मातृशक्ति को देवी मानकर पूजा की एवं सभी क्षेत्रों में सर्वोच्च स्थान पर रखा। देश की आजादी के साथ जितने भी बड़े आंदोलन हुए, उनमें नारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, बल्कि कई मामलों में पुरषों से भी आगे निकलकर अदम्य साहस का परिचय दिया।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता विहिप मातृशक्ति की जिला संयोजिका आरती सराफ, जिला सहसंयोजिका लता सोनी, जिला सहसंयोजिका एवं मंच संचालिका  मीना साहू पलारी,नीलू विश्नोई, कल्पना पवार, रत्ना सोनी, पूनम साहू, नंदा खमारे, दीप्ती केशरवानी, सरिता वर्मा, माया पांडे, कुसुम वर्मा, शैली अग्रवाल, मन्दाकिनी नामदेव, सौम्या साहू, दामिनी यादव, खुशबु अग्रवाल, साधना सोनी मातृशक्ति नगर एवं जिला कार्यकारिणी ने सभी वक्ताओं को श्रीफल भेंटकर तिलक लगाकर अभिनंदन किया। पुष्प होली एवं स्वल्पाहार के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर की समाजसेवी धर्मप्रेमी मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट