बलौदा बाजार
अवैध खनिज उत्खनन -परिवहन, 4.15 लाख से अधिक का जुर्माना
15-Mar-2024 3:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 मार्च। राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज परिवहन के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत मुरूम खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। जिसके तहत 7 दिनों में 12 प्रकरणों पर 4 लाख 15 हजार रूपये से अधिक का लगाया गया जुर्माना लगाया गया है। जिसमें चूना पत्थर के 2, रेत के 7 एवं मुरूम के 3 प्रकरण शामिल है।
उक्त प्रकरणों के निराकरण से कुल 4 लाख 15 हजार अर्थदंड राशि की वसूली की जाएंगी, जो शासन के राजस्व में जमा होगा। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त जानकारी जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


