बलौदा बाजार

एक ही रात में कॉलोनी के दो सूने घरों के टूटे ताले
14-Mar-2024 6:12 PM
एक ही रात में कॉलोनी के दो सूने घरों के टूटे ताले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 मार्च। एक ही कॉलोनी में स्थित दो घरों के तालों को तोडक़र चोरों ने नगदी-जेवर की चोरी की है।

 पुलिस लाइन बलौदाबाजार में पदस्थ आरक्षक देवीलाल खरे निवासी आदर्श नगर कॉलोनी ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि वह कॉलोनी में कमलेश के मकान में विगत डेढ़ वर्ष से किराए पर निवासरत हैं, 8 मार्च को अपने परिवार के साथ  बलौदाबाजार से ग्रह ग्राम केवटाडीह टांगर जिला बिलासपुर गया हुआ था, 10 मार्च को दोपहर वापस आया तो देखा कि उसके किराए के मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त व बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। अलमारी में रखे सोने की पट्टी पांच नग कान का टॉप्स सोने का कीमत 25000 एवं नगद 50000 समय 75000 चोरों ने पार कर दिया था।

वहीं सिविल लाइन आदर्श नगर में ही चोरी की दूसरी घटना हुई। हितेश ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है।  8 मार्च को प्रात: 11.30 बजे परिवार सहित निजी काम से ग्राम नवगढ़ जिला जांजगीर चापा गया था। 9 मार्च को शाम करीब 5.30 बजे पड़ोसी परमेश्वर साहू ने फोन कर बताया कि उसके घर के में गेट का ताला टूटा हुआ है।

प्रार्थी रात करीब 8.30 बजे जब वापस लौटा तो देखा कि घर के गेट एवं प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। कमरे का अंदर रखी अलमारी का ताला व लाकर तोडक़र उसमें रखे नगद राशि 5000, सोने का टॉप्स लगभग 5 ग्राम सोने की अंगूठी एक नाग पायल पांच जोड़ी चांदी की चूड़ी 8 जोड़ी चांदी का कटोरी गिलास चम्मच 50000 समेत कुल जुमला 55000 अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।  दोनों ही मामलों में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है।

इसके अलावा एक अन्य मामले में बिजली विभाग का सेवानिवृत कर्मचारी पॉकेट मारी का शिकार हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

इस संबंध में प्रार्थी विनोद तिवारी (63 वर्ष) ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह 9 मार्च के शाम 7.30 बजे सब्जी खरीदने बाजार गया हुआ थे। सब्जी खरीदते समय किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शर्ट के सामने जेब में रखे पर्स को पार कर दिया गया। पर्स में नगद 2500 रुपए एटीएम कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज  था। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट