बलौदा बाजार

अवैध शराब के परिवहन-भण्डारण पर होगी कार्रवाई
10-Mar-2024 2:16 PM
अवैध शराब के परिवहन-भण्डारण पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,10 मार्च।
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पूर्व जिले में अवैध शराब के परिवहन, भण्डारण, अवैध सामग्री एवं नगद रुपए के परिवहन पर जिला प्रशासन सतर्क है। जांच में अवैध रूप से परिवहन करते  पकड़े जाने पर प्रशासन की टीम द्वारा जब्ती की  कार्यवाही की जाएगी। 

इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के. एल. चौहान ने शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, इनकम टैक्स, जीएसटी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व एवं लागू होने के पश्चात  की जाने वाली कार्यवाही के लिए सभी संबंधित विभाग के  अधिकारी अभी से  तैयार रहे। आचार संहिता लागू होने के पूर्व आबकारी, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी सतर्क एवं सक्रिय रूप से जांच शुरू करें। आबकारी विभाग अपने मैदानी अमलों को सक्रिय कर  सघन जांच शुरू करें और प्रतिदिन की कार्यवाही रिपोर्ट जिला कार्यालय को  दिया जाय।अंतरराज्यीय सीमा वाले जिलों के सीमा क्षेत्रों में निगरानी दलों को सक्रिय कर संदिग्ध  वाहनों की जांच शुरू करें।  उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आमजनों को परेशानी नही होनी चाहिए। वैध दसतावेज नही होने पर सामग्री जब्ती की कार्यवाही किया जाए। 

कलेक्टर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं आयकर अधिकारियों  को।भी बैंक से प्रतिदिन होने वाले लेनदेन पर निगरानी रखने तथा प्रतिदिन बड़े ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट देने कहा।
बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 समापन होने के बाद से अब तक आबकारी विभाग द्वारा 10 प्रकरणों में 35 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है वही पुलिस द्वारा 66 प्रकरणो में लगभग 271 लीटर अवैध शराब एवं 3 मोटर सायकल  जब्त किया गया है।  बैठक में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, अपर कलेक्टर व्हीसी एक्का, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट