बलौदा बाजार

भाजपा नेता के बेटे का डीयू में असिटेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त
06-Mar-2024 2:14 PM
भाजपा नेता के बेटे का डीयू में असिटेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 मार्च।  भारतीय जनता पार्टी बलौदाबाजार वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टेंसुलाल धुरंधर के बेटे कर्मवीर धुरंधर का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय में असिटेंट प्रोफेसर के पद में नियुक्त होने पर बलौदाबाजार क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है ।

कर्मवीर धुरंधर प्राथमिक शिक्षा के समय से ही बहुत मेधावी छात्र रहा है। उनके माता-पिता और भाई बंधु सभी शिक्षा जगत से जुड़े हुये हैं और क्षेत्र में अनेकों शैक्षणिक संस्थान में अपनी सेवा देते रहे हैंष

कर्मवीर की नियुक्ति पर भाजपा जिला अध्यक्ष डाँ. सनम जांगड़े, जिला भाजपा महामंत्री कृष्णा अवस्थी, नरेश केशरवानी, नीलम सोनी, उमेश बाजपेयी, सुनीता वर्मा, रितेश श्रीवास्तव, संकेत शुक्ला, डोमन वर्मा, पुरुषोत्तम साहू , दिनेश साहू, मणिकांत मिश्रा ,धनंजय साहू, राहुल सोनी, अंजय श्रीवास् ,प्रणव अवस्थी ,शांति लाल पात्रें, संतोष शर्मा , रजनी केशरवानी, रीटा केशरवानी, सोहन साहू ,आदि ने हर्ष प्रकट कर बधाई दी।


अन्य पोस्ट