बलौदा बाजार

दामाखेड़ा पहुंच विधायक ने लिया आशीर्वाद
26-Feb-2024 2:40 PM
दामाखेड़ा पहुंच विधायक  ने लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 26 फरवरी। जिले के सतगुरू कबीर धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध ग्राम दामाखेड़ा में माघी पूर्णिमा के अवसर पर पिछले 120 वर्षों से निरंतर लगने वाले सतगुरू कबीर संत समागम समारोह आध्यात्मिक व धार्मिक वातावरण के साथ आरंभ हो चुका है, जिसमें शिरकत करने देश एवं विदेशों से भी प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है।

समापन दिवस पर भाटापारा विधायक इन्द्र साव भी दामाखेड़ा पहुंच कर पंथ श्री हुजूर प्रकाश मुनीनाम साहेब से छत्तीसगढ़ व अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की खुशहाली व विकास के लिए आशीर्वाद मांगा।

ज्ञात हो कि इसी दिन संत समागम समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उनके मंत्री मण्डल के कुछ सहयोगी मंत्री भी पंथ श्री हुजूर प्रकाश मुनीनाम साहेब का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां का नाम दामाखेड़ा के स्थान पर कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा करने की घोषणा भी की।


अन्य पोस्ट