बलौदा बाजार

5 जुआरी गिरफ्तार, नगदी जब्त
10-Feb-2024 6:30 PM
5 जुआरी गिरफ्तार, नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 10 फरवरी। पुलिस ने काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे 5 जुआरी को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 8430 रुपये जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 8 फरवरी को थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे। मुखबिर से सूचना मिला कि नया तालाब के पास आम जगह ग्राम जुनवानी में कुछ जुआरी रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।

 सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर गबिश दी। कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग निकले, मौके पर 5 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपियों का नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम अभिषेक निराला, हीरा टंडन, दिलीप यादव, प्रकाश बंजारे, जमुना  प्रसाद बंजारे सभी निवासी जुनवानी के फड़ एवं पास से नगदी जुमला 8,430/ रूपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश, एक सफेद रंग का चाईना टार्च मिला जिसे  पुलिस ने बरामद किया ।

आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 3(2) का अपराध सदर घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।

मामला जमानतीय होने एवं समक्ष जमानतदार पेश करने पर मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।


अन्य पोस्ट