बलौदा बाजार

गरीब, अन्नदाता, महिला एवं युवाओं पर केंद्रित बजट - टंकराम वर्मा
04-Feb-2024 4:17 PM
गरीब, अन्नदाता, महिला एवं युवाओं पर केंद्रित बजट - टंकराम वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 फरवरी।
बलौदाबाजार के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को स्वर्णिम भारत के संकल्प के साथ संतुलित एवं व्यवहारिक बजट बताते हुए कहा कि बजट में गरीब, महिलाएं, युवा एवं अन्नदाता किसानों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

वर्मा ने कहा कि चुनावी लोकलुभावन से परे यह अंतरिम बजट महंगाई को नियंत्रित करते हुए दीर्घकालीन विकास को प्रोत्साहित करने वाला है। यह बजट दूरदर्शी सोच के साथ ही सभी वर्गो का ध्यान रखने वाला है। अंतरिम बजट में 10 वर्षों की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए, 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उबारने, कमजोर वर्ग को बैंकिंग से जोडऩे, 3 करोड़ आवास निर्माण, 3करोड़ लखपति दीदी बनाए जाने के साथ औसत आय डेढ़ गुणा करने का उल्लेख किया गया है जो देश को नई दिशा प्रदान करेगा।


अन्य पोस्ट