बलौदा बाजार

जीएनए कॉलेज में सिकल सेल जांच शिविर
03-Feb-2024 2:41 PM
जीएनए कॉलेज में सिकल  सेल जांच शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 फरवरी।
शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा महाविद्यालय के रेड क्रॉस समिति एवं  राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में, सिविल हॉस्पिटल, भाटापारा के सहयोग से नि:शुल्क सीकल सेल जांच का कार्यक्रम रख गया।

उक्त कार्यक्रम में यामिनी साहू एवं सुबी कुरे सिविल हॉस्पिटल से जांच हेतु उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.पूर्णिमा साहू के द्वारा सिकलिंग बीमारी के संबंध में विस्तृत जानकारी देने से हुआ, जिसमें उन्होंने इस बीमारी के कारणों का विवरण दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों ने अपनी जांच करायी।

उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ.शशि किरण कुजूर, रेडक्रॉस समिति संयोजक रोहन अग्रवाल, सदस्य डॉ.दीपिका त्रिपाठी, दीपक यादव एवं कॉलेज के अन्य प्राध्यापक डॉ.सुमित पंत, डॉ.राजन तिवारी, अशोक वर्मा, मनीष कुमार सरवैया का विशेष सहयोग रहा। 
 


अन्य पोस्ट