बलौदा बाजार

धान तौल में झोल: डेढ़ से दो किलो अधिक लिया जा रहा
01-Feb-2024 9:56 PM
धान तौल में झोल:  डेढ़ से दो किलो अधिक लिया जा रहा

खाद्य अधिकारी के दोबारा वजन करने पर गड़बड़ी उजागर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 फरवरी। जिले में धान खरीदी अपने अंतिम चरण में है, वहीं सोसायटी में किसानों को धोखे में रखकर धान तौलते समय डेढ़ से दो किलो अधिक धान तौल किया जा रहा है।

 ताजा मामला बलौदाबाजार के ग्राम लटुवा सोसायटी से आया है, जिसकी शिकायत मिलने पर खाद्य अधिकारी जांच करने लटुवा सोसायटी पहुंचे और अपने सामने तौल हो चुके धान को फिर से तौलाया, जिसमें डेढ़ से दो किलो धान अनेक बोरियों में अधिक निकला।

अधिकारी के सामने दोबारा तौल में धान अधिक पाये जाने पर किसान आक्रोशित हो गए और कहा कि यह गड़बड़ी आज सामने आई है। मतलब हम लोगों को धोखे में रखकर अधिक धान तौल किया जा रहा था। किसानों ने सोसायटी प्रबंधक सहित इस कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने जांच की मांग की है।

खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला सोसायटी में पहुंचे और किसानों से बयान लिया है।

वहीं कुछ किसानों ने सामने न आने की बात कहते हुए बताया कि यहां पर जो दुकानदार धान खरीदते हैं, उनका भी धान समिति प्रबंधक, कुछ किसानों और दलालों के माध्यम से खपाया जाता है।  कार्रवाई नहीं होने के कारण समिति प्रबंधक और दुकानदारों के हौसले बुलंद है।


अन्य पोस्ट