बलौदा बाजार

भारत माता वाहिनी समूह ने निकाली नशामुक्ति जागरुकता रैली
01-Feb-2024 9:51 PM
भारत माता वाहिनी समूह ने निकाली नशामुक्ति जागरुकता रैली

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 फरवरी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत भरसेला (बड़ा) में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्ति कार्यकम आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित भारत माता वाहिनी समूहों द्वारा नशामुक्ति जागरुकता रैली एवं प्रचार-प्रसार कार्यकम का आयोजन किया गया।

 62 भारत माता वाहिनी समूह रैली में सम्मिलित होकर ग्रामवासियों को नशामुक्त होने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा बलौदाबाजार विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम भरसेला (बड़ा) में भारत माता वाहिनी समूह योजना के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को विभागीय योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी गई,साथ ही योजनाओं के बैनर, पाम्प्लेट भी वितरण किए गये।

 इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव,पंचगण,समाज शिक्षा संगठक एवं जनपद पंचायत बलौदाबाजार के कर्मचारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।


अन्य पोस्ट