बलौदा बाजार

अंबुजा सीमेंट संयंत्र में हादसा, कर्मी की मौत
27-Jan-2024 4:45 PM
अंबुजा सीमेंट संयंत्र में हादसा, कर्मी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 जनवरी। गुरुवार शाम अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र रवान में हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई है। घटना शाम पांच बजे के बाद की बताई जा रही है। मृतक का नाम सोहन साहू (55) कुसमी थाना पलारी का निवासी बताया जा रहा है।

घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि घटना पांच बजे के आसपास की है, जब सूचना मिली कि अंबुजा अडानी सीमेंट के रेल्वे साइडिंग में हादसा हुआ है। जिसमें घायल को बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय लाया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गई है। घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, यह पता लगाया जा रहा है।

 जिला अस्पताल की डॉ. तृप्ति ने बताया कि मृतक की एक साईड की छाती धंस गई थी। उसको यहाँ लाया गया, हमने इलाज करना प्रारंभ किया कि मौत हो गई।

फिलहाल इस घटना में लापरवाही किसकी है, यह पुलिस की जांच के बाद पता चल सकेगा।


अन्य पोस्ट