बलौदा बाजार
कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट में सामूहिक रामायण चौपाई
23-Jan-2024 7:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 23 जनवरी। कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट देवरी रोड भाटापारा में अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शुक्रवार को 19 जनवरी 2024 को महाविद्यालय परिसर में रामायण के मुख्य अंशों का मंचन बीएड के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
इस पावन अवसर पर महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों बीएड, बीएससी, बीकॉम, पीजीडीसीए, डीसीएके समस्त छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापको द्वारा सामूहिक रूप से 2500 बार रामायण चौपाई का पाठ कर रिकॉर्ड बनाया गया।
इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के संचालक मनीष शुक्ला एवं सचिव अंजलि शुक्ला तथा इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉक्टर वंदना चौहान की गरिमामय उपस्थिति रही। साथ ही इंस्टिट्यूट के सभी विभागों के सहायक प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


