बलौदा बाजार

दावनबोड़ में निकाली कलश यात्रा
21-Jan-2024 7:26 PM
दावनबोड़ में निकाली कलश यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 21 जनवरी। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम दावनबोड़ में रामधुनी सेवा समितिगायत्री परिवार, महिला स्व सहायतासमूह, जनप्रतिनिधियों एवंग्रामवासियों के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा रामायण धुनी गायन करते गांव की सभी गलियों मेंघर-घर अक्षत पुष्प व निमंत्रण पत्रदेते हुए निकाली गई। जिसमें बच्चेयुवा युवतियों माताओं बहनों एवं बड़े बुजुर्गों ने भाग लिया। महामाया मन्दिर में सेवा गीत रामधुनी वाद्ययंत्र द्वारा गायन किया गया एवं प्रसाद भी दिया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच गोविन्द वर्मा, धनऊ ध्रुव,सोहनलाल वर्मा, तिरिथ वर्मा,अमरनाथ, जेठू साहू, लक्ष्मण वर्मा,नन्दु सेठ, दिलीप ध्रुव, चोवारामवर्मा, रतन वर्मा, योगेन्द्र वर्मा,कोटवार तेजबली साहू, परदेशी वर्मा,लक्ष्मी वर्मा, मधु वर्मा, हेमलता वर्मा,लता वर्मा, उत्तरा वर्मा, सविता वर्मा,माहेश्वरी साहू, रामदास वैष्णव,गोवर्धन, लक्ष्मण साहू, बिसौहा चक्रधारी, सीताराम साहू, केजराम एवं समस्त ग्रामवासी सहयोगी रहे।


अन्य पोस्ट