बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा,15 जनवरी। मोबाईल एवं पर्स में रखे नगदी लूट करने वाले आरोपी को थाना भाटापारा शहर पुलिस ने चंद घण्टे में गिरफ्तार किया।
आरोपी से लूट के एक कीपैड मोबाईल एवं नगदी रकम 570 को जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी किशन भारती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जनवरी की रात्रि में भाटापारा शहर में पैदल खाना खाने के लिए होटल ढूंढ रहा था, तभी रात करीब 12.10 बजे आदित्य होटल भाटापारा के पास एक अज्ञात व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक स्कुटी में आया और मेरे सामने स्कूटी को खड़ाकर धमकाते हुये बलपूर्वक नुकीला कैची मेरे गले में रखकर मेरा कीपैड मोबाईल एवं पर्स में रखे नगदी रकम 570 को लूटकर भाग गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मालिकराम उर्फ अमन गुजरतिया को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उसने लूट करना स्वीकार करते एवं मेमोरण्डम कथन में लूट की गई एक कीपैड मोबाईल कीमती 1000 एवं नगदी रकम 570 एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को पेश करने पर जब्त किया गया। आरोपी मालिकराम उर्फ अमन गुजरतिया का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाया जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


