बलौदा बाजार

डॉ. जितेंद्र आडिल की स्मृति में रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा
14-Jan-2024 3:39 PM
डॉ. जितेंद्र आडिल की स्मृति में रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 जनवरी।
भाटापारा के कल्याण क्लब मैदान में स्वर्गीय डॉक्टर जितेंद्र कुमार आडिल की स्मृति में मिलन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 10 जनवरी बुधवार से किया गया। रात्रि कालीन मैच शाम 7 से उद्घाटन मैच का पत्रकार जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं डॉक्टर के टीमों के मध्य खेला गया। 

कल्याण क्लब में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति की पूजा एवं डॉ. जितेंद्र कुमार आडिल को श्रद्धांजलि प्रदान करने पश्चात प्रारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में पत्रकारों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और 63 रनों का लक्ष्य जनप्रतिनिधि टीम के मध्य रखा जिसे बनाने में नेताजी की टीम असमर्थ रही और पत्रकार टीम विजय हुई। 

पत्रकार टीम के तरफ से प्रशांत वर्मा, अमृत साहू, कोमल शर्मा, तुलसी जायसवाल, बजरंग ध्रुव, रितिक वैद्य, अजय यादव, नदीम खान ने खेला वही जनप्रतिनिधि टीम से सतीश अग्रवाल, गणेश ध्रुव, आलोक मिश्रा, एसडीओपी आशीष अरोड़ा, डॉक्टर विकास आडिल, अभिषेक मोदी, अभिषेक के द्वारा उद्घाटन मैच खेला गया वही टूर्नामेंट का पहला मैच इसके बाद हुआ जो एनसीसी वर्सेस रेलवे के मध्य खेला गया जिसमें एनसीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया और रेलवे ने बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों का लक्ष्य रखा वही टूर्नामेंट का पहला ही मैच काफी रोमांचक रहा और एनसीसी ने भी 66 बनाकर मैच बराबर हो गया जिसके बाद सुपर ओवर के माध्यम से निर्णय हुआ। जिसमें रेलवे की टीम विजयी हुई । 

बहुत समय बात भाटापारा में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा जिसको दर्शकों का प्यार और उत्साह मिल रहा है पहले ही मैच में दर्शकों की काफी भीड़ रही। मैच प्रारंभ में अतिथियों के रूप छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी सदस्य सतीश अग्रवाल,अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गणेश सिंह ध्रुव, डॉ. विकास आडिल,अभिषेक मोदी,रवि वर्मा,एसडीपीओ आशीष अरोरा,आलोक मिश्रा एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे। सभी अतिथियों का मिलन क्रिकेट क्लब अध्यक्ष विकास सेन, उपाध्यक्ष बजरंग ध्रुव, सचिव अभय पटेल, कोषाध्यक्ष मो अजीज कुरैशी, सहसचिव भूपेंद्र ध्रुव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 


अन्य पोस्ट