बलौदा बाजार

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए भाजपा नेता
14-Jan-2024 3:37 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा  में शामिल हुए भाजपा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 जनवरी।
भाटापारा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गाड़ा डीह एवं ग्राम पंचायत जरौद में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंजिनियर के के देवांगन शामिल हुए।

देवांगन पीएम नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत, समृद्ध भारत की चल रहीं यात्रा के बारे में लोगों को बताया, लोगों को केंद्र सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी देवांगन ने दिए,केंद्र सरकार के चल रहे योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए देवांगन ने सभी को प्रधानमंत्री आवास फिर से विष्णु देव सरकार द्धारा छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवास की बजट पास किए जाने पर बधाई दी।

इसी प्रकार केंद्र के महत्व पूर्ण योजना जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत जैसे महत्त्वपूर्ण योजना के बारे मे विस्तार से बताएं, ब्लॉक के सभी अधिकारियों को शासन के सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के गांव वालो को मिल सके ऐसे व्यवस्था मे कार्य करने को कहा और विकसित भारत, समृद्ध भारत मोदी जी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी को सपथ दिलाया साथ ही केन्द्र सरकार के योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का प्रमाण पत्र से सम्मान किया, लाभार्थियों ने पीएम मोदी को धन्यवाद  दिया। 

इस अवसर पर जरौद पंचायत के सरपंच किरण रोशन वर्मा, उप सरपंच शेष नारायण यदू, सुहेला मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निकेश देवांगन, यशवंत यदू, मन्नू निषाद, पंच मोहन यदू, विशाल भुसानिया, गाड़ाडीह सरपंच आत्मा राम ध्रुव, उपसरपंच , तहसीलदार, स्कूल प्राचार्य मरकाम  उपस्थित रहे, कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अधिकारी एवम ब्लॉक के सभी विभाग के अधिकारी अपने योजनाओं का स्टॉल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा रहे थे।

 


अन्य पोस्ट