बलौदा बाजार

हत्या का प्रयास, नाबालिग बंदी
12-Jan-2024 4:57 PM
हत्या का प्रयास, नाबालिग बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 जनवरी।
हत्या का प्रयास करने वाले नाबालिगको चंद घंटे में पकड़ा गया। नाबालिग को किशोर न्यायबोर्ड बलौदाबाजार में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में लिया गया। 
 प्रार्थी दिपेश यदु पिता पिरीत यदु (20) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गुरुवार 11 जनवरी को शाम 7 बजे  दोस्त राहुल बंजारे रावण भाठा मैदान भाटापारा गये थे। मैदान में सायकल पार्किंग स्थल में बैठे थे आपस में बातचीत कर रहे थेे।  ठंड का मौसम होने से आग तापने के लिये लकड़ी को इकठठा कर आग जला रहा था, वहीं पास मैदान में अभिषेक यदु तथा राहुल यदु घुम रहे थे तथा मोबाइल में बातचीत कर रहे थे करीब 07.30 बजे अचानक हथनीपारा निवासी नाबालिग बाइक में आया और पुरानी रंजिश की बात को लेकर अपने पास रखे चाकु से राहुल बंजारे को जान से मारने की नियत से पीछे तरफ से राहुल बंजारे के दाये हाथ के कंधा के पास तथा पेट के दाये तरफ वार किया तथा वार करने के बाद मोटर सायकल छोडक़र वहां से भाग गया मारपीट से राहुल बंजारे को दाया कंधा में चोट लगा है तथा पेट के दाये तरफ चोट लगी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
नाबालिग द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से किशोर न्यायबोर्ड बलौदाबाजार पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट