बलौदा बाजार

पेंशनरों की मासिक बैठक 11 को
10-Jan-2024 3:30 PM
पेंशनरों की मासिक बैठक 11 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 10 जनवरी।  पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा भाटापारा के संरक्षक भंवर लाल साहू अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष टी आर साहू,उपाध्याय  दाऊराम वर्मा संगठन सचिव यू आर वर्मा, महिला उपाध्यक्ष  विमला साहू, वीणा साहू, कसडोल में आयोजित एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन मे भाग लिए, जिसकी विस्तृत जानकारी गुरुवार 11 जनवरी के मासिक बैठक में दी जाएगी। बैठक गायत्री मंदिर में 1 बजे आयोजित है, संगठन के सभी सदस्यों की उपस्थित प्रार्थनीय है।


अन्य पोस्ट