बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 जनवरी। हाल ही में सब्जी मंडी मार्ग व मुख्य मार्ग के किनारे यातायात को प्रभावित करने वाली सभी दुकानों को हटा दिया गया था। सडक़ पर व्यापारियों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया है।
हालत यह है कि 38 फीट की सडक़ पर राहगीरों के लिए 5 फीट सडक़ नहीं मिल रही है। सब्जी मंडी में सडक़ों पर ही आडे तिरछे खड़ी बेतरतीब दोपहिया गाडिय़ां भरी रहती है। बाजू में ही फलों के ठेले लगते हैं। सडक़ की दूसरी तरफ बनी 10 फीट की दुकानों के आगे 15 फीट तक शेड बने हुए हैं और उनके नीचे उनकी दुकानों का सामान सजा है।
सामंजस्य की कमी से बड़ा अतिक्रमण
दुकानदारों ने दुकान के बाहर सडक़ के दोनों तरफ करीब 10 से 15 फीट तक सामान लगा रखा है। यही तक की सडक़ों के बीचों बीच भी सब्जियों की दुकान लगी है। कुल मिलाकर 30 फीट से ज्यादा दोनों तरफ से सडक़ किनारे अतिक्रमण है। इससे सडक़ पर जाम लग जाता हैं और पैदल रहा कि रूम को निकालने में परेशानी आती है। कुल मिलाकर राजस्व पुलिस और नगरी प्रशासन सहित तीनों विभागों की आपसी सामंजस ना होने के कारण सडक़ पर अतिक्रमियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
इस बार अलग ही तरह होगा अभियान-सीएमओ
इस मामले में सीएमओ भोला सिंह ठाकुर का कहना है कि कार्य योजना बनाकर संयुक्त टीम द्वारा बाजारों के अंदर फिर से अभियान चलाया जाएगा। इस बार का अभियान पिछले बार से अलग होगा जिसके अस्थाई परिणाम दिखाई देंगे।


