बलौदा बाजार

बाबा के बताए रास्ते पर चलकर होगी समाज की प्रगति-शिवरतन
08-Jan-2024 4:30 PM
बाबा के बताए रास्ते पर चलकर  होगी समाज की प्रगति-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 जनवरी।
उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा शनिवार को भाटापारा ब्लाक के टिकुलिया ग्राम पंचायत में सतनामी समाज की ओर से आयोजित बाबा घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बाबा घासीदास के बताएं रास्ते पर चलने और उनके उपदेशों का पालन करने की बात कही।

उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि आज से लगभग 250 साल पहले छत्तीसगढ़ की धरती पर बाबा गुरु घासीदास ने जन्म लिया था। इस देश में जैसे गुरु रविदास, गुरु कबीर दास, गुरु नानक देव जी और भगवान बुद्ध ने अलग-अलग पंथों की स्थापना की। वैसे ही बाबा घासीदास ने सतनाम समाज की स्थापना की थी। जैसे गीता,भागवत, शिव पुराण आदि में बताया गया है कि अगर जिंदगी में सफलता पानी है तो सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए। वैसे ही बाबा साहब ने भी सत्य के रास्ते पर चलने का उपदेश दिया था। उन्होंने सभी मनुष्य को एक समान बताते हुए एक साथ मिलजुल कर रहने को कहा था।   

उन्होंने कहा कि बाबा घासीदास ने बोला था कि गरीबों की चिंता होनी चाहिए और भाजपा सरकार उसी पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना के तहत हर गरीब परिवार को मुफ्त में गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान, आयुष्मान योजना के तहत हर गरीब का मुफ्त इलाज कर रही है। उक्त कार्यक्रम में राकेश तिवारी, पीलू वर्मा, रवि वर्मा, पीला राम निषाद, सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट