बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 जनवरी। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अड़बंधा में पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ सतीश अग्रवाल शामिल होकर पूजा-अर्चना कर सभी ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि गुरू घासीदास जी ऐसे संत रहे जिन्होंने सामाजिक आर्थिक, शोषण तथा जातिवाद, सामंतवादी विचारधारा के शोषण जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद कर मनखे- मनखे एक समान का संदेश दिया। बाबा के संदेश बताएं मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाए, साथ ही कहा बाबा की कृपा आशीर्वाद सब पर बनी रहे यही कामना के साथ सबको सुंदर भव्य आयोजन के लिए बधाई।
इस अवसर पर मोहन गायकवाड़, बसंत टण्डन, पूनम सायं, शंकर गायकवाड़, सोहन गायकवाड़, कैलाश गायकवाड़, संतकुमार टंडन , सोनाचंद बघेल, हिरालाल बघेल, मूलचंद, केदार मिश्रा, एवंबड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।


