बलौदा बाजार

ओवरलोडिंग वाहनों से सडक़ें हो रही है जर्जर, मरम्मत-चौड़ीकरण व बिना ढके परिवहन पर रोक की मांग
07-Jan-2024 2:07 PM
 ओवरलोडिंग वाहनों से सडक़ें हो रही है जर्जर, मरम्मत-चौड़ीकरण व बिना ढके परिवहन पर रोक की मांग

बलौदाबाजार, 7 जनवरी। हथबंद रिंगनी होकर सिमगा जाने वाले मार्ग तथा हथबंद से दरचुरा बिलासपुर मार्ग पर विभिन्न सीमेंट संयंत्रों के सैकड़ों ओवरलोड भारी वाहनों के चलते सडक़ें अतिरिक्त जर्जर होती जा रही है। वही संयंत्र के वाहन किलिंकर कोल आदि का परिवहन बिना ढंके हुए करते हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण सडक़ मरम्मत व चौड़ीकरण के अलावा परिवहन के दौरान सामग्री को ढंकने की मांग कर रहे हैं। 

विदित हो कि सुहेला सिमगा मार्ग में क्षेत्र में स्थापित सीमेंट संयंत्रों के 14 से 28 चक्का वाले सैकड़ों भारी वाहनों का आवागमन होता है। हथबंद से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रिंगनी रेलवे साइडिंग में किलिंकर का लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जाता है तथा जिप्सम एवं कोयला का डंप करने के पश्चात भारी वाहनों के माध्यम से सीमेंट संयंत्र तक पहुंचाया जाता है। 

संयंत्र में कार्यरत ट्रांसपोर्टर अत्यधिक ऑर्थोपार्जन के चक्कर में तेज गति से वाहन चलाते हैं तथा ओवरलोड परिवहन करते हैं। सिंगल लाइन सडक़ होने के कारण दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों के एक तरफ के चक्के सडक़ के किनारे ही जाते हैं जिससे पूरे रास्ते में धूल उड़ती रहती है। यही नहीं ओवरलोडिंग किलिंकर जिप्सम एवं अन्य सामग्री को बिना ढंके परिवहन करने के कारण सडक़ पर गिर कर बिक्री रहती है। 
25 से 30 टन क्षमता के बनी सडक़ पर 70 से 80 टन ओवरलोड वाहनों के चलने के कारण से कई स्थानों पर सडक़ में गड्ढे बन गए हैं तथा गिट्टीयां उखड़ रही है। जिसकी वजह से सडक़ दुर्घटना की संख्या में वृद्धि हो रही है। विशेष कर दोपहिया सावर के

आंखों में धूल के कण पडऩे से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वहीं जिप्सम किलिंकर और कोयला रसायन युक्त होने तथा सडक़ में गिरने के पश्चात हवा चलने पर उडक़र आसपास के खेतों में जाने की वजह से कृषि भूमि एवं पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है। जिससे मानव जीवन के साथ पशु पक्षियों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र में विभिन्न सीमेंट संयंत्र की गहरी खदानों की वजह से प्रभावित ग्रामों के आसपास के तालाब सूखने के साथ ही भूमिगत जल स्रोत भी गिरता जा रहा है।
 

नहीं हो रही ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई
सुहेला सिमगा मार्ग पर हथबंद और सुहेला दो थाना स्थित है। जहां उच्चधिकारियों का आना-जाना भी लगा रहता है किंतु तेज गति और ओवरलोड वाहनों पर किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं होती। जन आक्रोश बढऩे पर कभी कभार खानापूर्ति करने हेतु एक दो वाहनों पर ही कार्रवाई किया जाता है। 

अंचलवासियों ने शासन-प्रशासन से ओवरलोड एवं तेज गति वाहन चालकों पर कार्रवाई करने तथा सुहेला सिमगा मार्ग का चौड़ीकरण करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट