बलौदा बाजार

कांग्रेस नेता ने सौंपा ज्ञापन
06-Jan-2024 8:56 PM
कांग्रेस नेता ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 6 जनवरी। स्वास्थ्य व पुलिस विभाग में सुधार व बदलाव की मांग को लेकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम कांग्रेस नेता ने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख है कि भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के अभाव में भटक रहे मरीजों को उचित इलाज हेतु व्यवस्था व नए बीएमओ प्रभारी व जिले के आयुष्मान कार्ड से इलाज हेतु अधिकृत अस्पतालों में उचित राशि के साथ सही इलाज करने की मांग की गई है। साथ  ही भाटापारा शहर में अवैध गतिविधियों व गैर कानूनी कार्य जुआ सट्टा दारू-गांजा चोरी के बढ़ते अपराध पर रोक लगाने व कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से स्थापित करने के उद्देश्य से मजबूत थाना प्रभारी के पद स्थापना की भी मांग की गई है।

जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ने बताया कि भाटापारा में अलग-अलग व्यक्ति से अनेकों समस्याओं की जानकारी लगातार मिल रही है, जहां अतिसंवेदनशील वार्डों में आये दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है जिससे आमजन परेशान है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गांव दूरदराज से आए गरीब मध्यवर्गीय परिवार जो डिलवरी के लिए आते है, उनका घंटो इतंजार करवाया जाता है। सही समय में इलाज न मिलने से बच्चे और माँ दोनों की जान खतरे में बन आती है। उन्हें अन्य निजी अस्पताल जाना पड़ता है, जहाँ आयुष्मान कार्ड के नाम पे लूट मची रहती है, जहां विभिन्न समस्याओं के साथ ही डिलवरी के हित ग्राहियों से मन चाहा राशि वसूली जाती है कुछ घटनाएं तो ऐसी भी हुई है, जहाँ डिलवरी में लेट होने से बच्चे की जान भी चली गई, जिसके संबंध में भाटापारा बीएमओ प्रभारी बदलने व कमियों को दूर कर उचिय इलाज मुहैया कराने की मांग की गई है यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं होता, तो आंदोलन करने की बात कही।


अन्य पोस्ट