बलौदा बाजार

नवोदय प्रवेश परीक्षा, मॉक टेस्ट का आयोजन
06-Jan-2024 8:53 PM
नवोदय प्रवेश परीक्षा, मॉक टेस्ट का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 6 जनवरी। बस्ता विहीन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय लमती में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट का आयोजन रखा गया।

इस मॉक टेस्ट में विद्यालय के सोलह विद्यार्थियों ने भाग लिए। विद्यार्थियों में ओ.एम.आर. शीट की समझ बनाने हेतु इसका आयोजन किया गया। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु अपने विद्यार्थियों के आकलन करने के मुख्य उद्देश्य से इस मॉक टेस्ट का आयोजन रखा गया।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु सोलह पृष्ठीय प्रश्न पुस्तिका एवं ओ.एम.आर शीट प्रत्येक विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई। विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने उत्साह व लगन से इस मॉक टेस्ट में सहभागिता निभाए। इस मॉक टेस्ट हेतु सामग्री प्रबंधन शिक्षक कन्हैया साहू ने निजी व्यय से किया। विद्यालय प्रमुख मुकेश वर्मा एवं शिक्षक तिरिथ बांधे ने भी सक्रिय भूमिका निभाए। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में ओ.एम.आर शीट भरते समय होने वाली समस्याओं के समाधान बतलाया गया। विद्यार्थियों ने इस अवसर का लाभ उठाने कोई कोताही नहीं करती। सभी बड़े आत्मविश्वास से इस अभ्यास कार्य के हिस्सेदार बने।


अन्य पोस्ट