बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव भाटापारा विधानसभा के ग्राम संजारी नवागांव,गुडेलिया और कोटमी पहुंची एवं यहां शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया गया। उक्त यात्रा कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी एवं उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा बतौर अथिति शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विकसित भारत की शपथ दिलाई और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचितों और अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। सांसद सोनी ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी वाली गाडिय़ों से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन, फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। सुनील सोनी ने कहा कि ग्रामीणों में ऐसे व्यक्ति जो शासन की योजना से अब तक वंचित रह गये थे उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
सांसद सुनील सोनी ने आगे कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करें ताकि वे उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। यदि हम ऐसा करने में सफल हो जायेंगे तो हमारा जीवन भी सफल हो जायेगा।
उक्त कार्यक्रम को उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भी संबोधित करते हुए ग्रामीणों से कहा कि देश पिछले 70-75 वर्षों से एक ऐसे नेता की प्रतीक्षा कर रहा था जो देश को विकास की ओर ले जा सके और यह 2014 में संभव हुआ।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले किसी भी चीज की कोई गारंटी नहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज इस बात की गारंटी है कि किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होगा। आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत प्रधानमंत्री ने पूरे परिवार को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य गारंटी दी है और इस योजना के अंतर्गत 55 करोड़ से अधिक लोग शामिल हैं।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि पहले 44 तरह के टैक्स थे लेकिन अब सिर्फ एक जीएसटी है, जिससे सरकार का कर संग्रह बढ़ रहा है और सरकार उसे जनकल्याण में लगा रही है, टूटी सडक़ों को ठीक कर परिवहन व्यवस्था को सुगम बना रही है, लोगों को स्वस्थ रख रही है। उन्होंने कहा, यह संकल्प लेना हम सबकी समान जिम्मेदारी है कि भारत एक विकसित देश बने, भारत प्रगति करे, भारत आगे बढ़े और हमारे आने वाली पीढिय़ों का भविष्य अच्छा हो। हमारे पास अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर हों, हर जगह सफाई हो, आइए हम सब विकसित भारत बनाने में योगदान दें।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से हमारे देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठा मिली है। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की परिपूर्णता के लिए सेवाएं बढ़ाकर जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है।
उक्त कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी पार्टी पदाधिकारीगण सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


