बलौदा बाजार

अवैध शराब बिक्री, आरोपी गिरफ्तार
05-Jan-2024 3:36 PM
अवैध शराब बिक्री, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 5 जनवरी। अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी से 30 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब जब्त किया।

 बुधवार को अवैध शराब पतासाजी एवं रेड कार्रवाई हेतु टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था। मुखबिर की सूचना पर व्यक्ति को रोककर उसके बैग का तलाशी लेने पर अवैध शराब रखे मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम हेमन आडिल (25) बताया, जिसे मौके पर वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जो लिखित में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिया आरोपी के कब्जे से एक काला रंग का बैग जिसमें 30 पाव देशी मसाला शराब शीलबंद प्रत्येक में 180एमएल शराब भरी हुई कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 3300 रूपये समक्ष गवाहन वजह सबूत में जब्त कर धारा 34(2)  आब. एक्ट पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट