बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जनवरी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक नवंबर से प्रारंभ होने के बावजूद 3 दिसंबर विधानसभा चुनाव के मतगणना तक सुस्तगति से जारी रही, जिसका कारण किसानों के मध्य प्रति एकड़ 21 क्विंटल व 3100 रुपए धान क्रय करने को लेकर संशय था, वहीं भाजपा सरकार के सतारूढ़ होने के बाद विक्रय भी बढ़ा, परंतु अब किसान जनवरी में अपना धान विक्रय करने को लेकर चिंतित है। क्योंकि शनिवार, रविवार, गणतंत्र दिवस के अवकाश के चलते केवल 18 दिन ही शेष हैं। यदि आगामी दिनों मौसम खराब होने अथवा बारिश की स्थिति में धान खरीदी का कार्य भी प्रभावित हो सकती है जिसके चलते किसानों द्वारा खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग भी की जा रही है।
विदित हो कि बलौदाबाजार जिला अंतर्गत कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 160350 है और पंजीकृत रकबा 175038 हेक्टेयर में 752663 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है। अभी तक जिला में निर्धारित लक्ष्य का कुल 443719 मीट्रिक टन अर्थात 58.95 फीसदी धान क्रय किया जा चुका है। जिसमें मोटा धान 128534 मीट्रिक टन पतला 3403 मीट्रिक टन व सरना 311781 मीट्रिक टन शामिल है।
3 दिसंबर की स्थिति में लाभविन्त कृषको की संख्या 100184 है। 65.48 प्रतिशत किसानों का धान उपार्जन केंद्रों में विक्रय हो चुका है। अब शेष बचे 18 दिनों में करीब 41 फीसदी धान क्रय किया जाना है। यही किसानों के लिए सबसे बड़े चिंता का कारण है। यदि अचानक मौसम खराब होता है तो आगामी दिनों उपार्जन केंद्रों में खरीदी का कार्य भी प्रभावित होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
चिंता की जरूरत नहीं है-अफसर
इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे ने बताया कि किसानों को धान विक्रय करने को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस हेतु आवश्यक तैयारी कर ली गई है।
फिलहाल जिला में किसानों को धान विक्रय करने हेतु प्रतिदिन 2.42 लाख टोकन दिया जा रहा है तथा लक्ष्य से केवल 296281 मैट्रिक टन धान की खरीदी का कार्य ही शेष है। वर्तमान में दिए जा रहे टोकन से 23 हजार मैट्रिक टन धान की खरीदी प्रतिदिन की जा रही है।
जिससे खरीदी कार्य यथाशीघ्र समाप्त होने का अनुमान है।
यदि उपार्जन केंद्रों में प्रतिदिन 19750 मेट्रिक टन धान की क्रय किया जाएगा तो अधिकतम 15 दिनों में ही निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदी का कार्य पूर्ण हो जाएगा।


