बलौदा बाजार

बाबा के बताये मार्ग पर चलने की जरुरत -देवांगन
31-Dec-2023 7:02 PM
बाबा के बताये मार्ग पर चलने की जरुरत -देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31  दिसंबर।
ग्राम पंचायत सेमरिया ब में बाबा गुुरु घासीदास जयंती समारोह मनाया गया, जिसमे इंजीनियर के के देवांगन सदस्य प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा शामिल हुए।

देवांगन ने सभी को परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम की बधाई शुभकामनाए दी। देवांगन ने सभी को बाबा के बताए रास्ते पर चलने को कहा और बाबा के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही , देवांगन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरूक होने की बात कही, साथ ही मानव समाज को जाति, भेद भाव से हटकर बाबा जी के बताए संदेश मनखे मनखे एक समान का पालन करते हुए समरसता बनाए रखने की बात कही। 

इस अवसर पर गांव के सरपंच राजकुमार यदू, पूर्व सरपंच पीला राम बंजारे , गजेंद्र साहू, आनन्द मिरी, टेकराम मीरी,उपसरपंच विनोद, पंच गण एवम ग्राम वासी उपास्थित रहे।


अन्य पोस्ट