बलौदा बाजार
बाबा के उपदेशों को आत्मसात करने की जरुरत -देवांगन
27-Dec-2023 7:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 27 दिसंबर। ग्राम पंचायत खोखली में जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्य इंजीनियर के के देवांगन। उन्होंने सभी को परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम की बधाई शुभकामनाए दी। देवांगन ने कहा कि सतनामी समाज शुरू से ही गुरु और साधना को मानने वाले समाज है। औरंगजेब मुगल शासक से कई दिनों तक हरियाणा के सतनामी समाज के द्वारा युद्ध किया गया जो की आज भी इतिहास में दर्ज है। देवांगन ने बताया कि सतनामी समाज हमेशा से निडर समाज के रुप में रहा है, आज समाज गुरु का अनुसरण कर हर वर्ष 18 दिसम्बर को धूमधाम से जयंती को मनाते हैं, देवांगन ने बाबाजी के बताए रास्ते में चलने और उनके उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


