बलौदा बाजार

आपसी मतभेद से नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से विकास होता है-शिवरतन
27-Dec-2023 7:08 PM
आपसी मतभेद से नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से विकास होता है-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 दिसंबर। नगर के रिक्शा कालोनी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने ऊंच-नीच के भेद भाव को मिटाने के लिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया है।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि बाबा का संदेश आज भी प्रासांगिक है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर विभिन्ना समाजों को एक माला में पिरोने का कार्य किया। सत्य ही मानव की असली आभूषण है। सत्य के संदेश को अपने आचरण में उतारकर सतगुणी और संतज्ञानी बनने तथा नारी सम्मान एव पशुओं से प्रेम करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि पंथी के जो गाने हैं उनके शब्दों को देखें, उन शब्दों को समझें तो उन शब्दों में बहुत बड़ी गहराई है। पंथी नृत्य और गान के बिना जयंती का कार्यक्रम अधूरा रहता है।

उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि बाबा के बताये सत्य के रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ की हमारी भाजपा सरकार हमारे पुरखों एवं महापुरूषों के खुशहाल छत्तीसगढ़ के सपने को पूरा करेगी। शर्मा ने आगे कहा कि आपसी मतभेद से नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से ही समाज, प्रदेश एवं देश का विकास होता है।

उक्त कार्यक्रम में आशीष जायसवाल, योगेश अनंत, शिव साहू, अशोक साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट