बलौदा बाजार

मितान कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अर्जुनी की आमसभा
22-Dec-2023 7:03 PM
मितान कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अर्जुनी की आमसभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 22 दिसंबर। मितान कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अर्जुनी एफ.पी.ओ. की चौथी वार्षिक आमसभा का आयोजन ग्राम मोपर में किया गया, जिसमें आस पास के कुल पंद्रह गांव के कुल 263 शेयरधारक व अन्य किसान गण उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में एफपीओ द्वारा संचालित किए जा रहे कृषि से संबंधित सभी प्रकार के यंत्र जिसमें जीरो टिलर,सीड ड्रिल रोटावेटर, ट्रैक्टर आदि शामिल है, वहीं बीज व खाद्य कीटनाशक, जैविक खाद दवाइयों की कम दर पर उपलब्धता की जानकारी दी गई।

एमकेपीसीएल के मुख्य प्रबंधक रंजीत सोनी द्वारा उपस्थित शेयरधारक एवं किसान साथियों को मिटाना एफपीओ की वर्ष 2022-23 की वित्तीय लेखा जोखा की सम्पूर्ण जानकारी दिया गया साथ ही और ज्यादा से ज्यादा किसानों को जुडऩे की अपील की गई एवं सरकार की योजना का ज्यादा से ज्यादा एफपीओ के माध्यम से लाभ लेने हेतु निवेदन किया गया।


अन्य पोस्ट