बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 दिसंबर। घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम भाटापारा समिपस्थ ग्राम सोनबरसा में धूमधाम से मनाया गया, जिसमे, मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर केके देवांगन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा शामिल हुए।
जयंती के इस अवसर पर गांव में हर्षोल्लास का माहौल था अलग-अलग गांव से पंथी टोली आए हुए थे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन गांव में हुआ, देवांगन ने सभी को परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए दीए, सभी को बाबाजी के बताए मार्ग पर चलने और उनके उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही।
देवांगन ने गांव में शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही साथ ही शराब जैसे नशा से गांव को बचाने के लिए निवेदन भी किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच रोशन वर्मा, पंच बसंत कोशले, गंगा कोशले, बिहारी खुटे, रामू, अमर जांगड़े, भाघेस्वर जांगड़े, राजा घृतलहरे, भाजपा युवा मोर्चा सुहेला मण्डल से रोशन साहु, यशवंत यदु, उमाशंकर साहू आरके कार बाजार भाटापारा एवं ग्रामवासी उपास्थित रहे।


