बलौदा बाजार

अखंड नवधा रामायण 23 से
20-Dec-2023 8:36 PM
अखंड नवधा रामायण 23 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 दिसंबर। नरसिंह वर्मा अध्यक्ष श्री राम जानकी मंदिर संजय कॉलोनी बलौदाबाजार ने आमंत्रित करते हुए कहा है कि श्री राम जानकी मंदिर संजय कॉलोनी बलौदाबाजार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है।  23 दिसंबर को शुभारंभ होगा,वहीं एकजनवरी को समापन होगा।


अन्य पोस्ट