बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 दिसंबर। पलारी में कल एक तेज रफ्तार यात्री बस बेकाबू होकर नाले में जा घुसी। हादसे में छह यात्रियों को चोटें आई है तथा उनका इलाज पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है।
रविवार को बस यात्री उस समय मौत के मुंह में जाते-जाते बच गए, जब एक तेज रफ्तार यात्री बस नाले में जा घुसी और पलटने से बच गई। यदि बस पलट जाती तो बड़ी घटना घट सकती थी। हादसे से बस में सवार यात्रियों में घबराहट फैल गई वहीं छह यात्रियों को चोंटे आई।
हादसे की जानकारी मिलते ही पलारी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और यात्रियों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाल तत्काल अस्पताल भेजा गया।
घटना के संबंध में पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि यात्री बस गिधपुरी से बलौदाबाजार जा रही थी, इसी दौरान पुल के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस सीधे नाले में जा घुसी। वहीं घटना के बाद चालक बस छोडक़र फरार हो गया है। बस का नंबर सीजी 22 बी 0127 है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।


