बलौदा बाजार

बाइक चलाते स्टंट, चालक पर 2 हजार जुर्माना
17-Dec-2023 7:32 PM
बाइक चलाते स्टंट, चालक पर 2 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 दिसंबर। शहर में हाथ छोडक़र मोटरसाइकिल चलाते हुए आरोपी वाहन चालक को सिटी सर्विलांस सिस्टम की मदद से पकड़ा गया। वाहन चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत 2 हजार का चालान काटा गया।

 ज्ञात हो कि बलौदाबाजार एवं भाटापारा में समस्त प्रवेश मार्ग एवं प्रमुख चौक-चौराहों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरा लगाकर सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना की गई है। इस सिस्टम की सहायता से कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिस प्रकार अविश्वसनीय मदद मिल रही है, ठीक उसी प्रकार यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की पहचान में भी काफी मदद मिल रही है। इसकी सहायता से तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों की पहचान कर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में बलौदाबाजार शहर के गार्डन चौक में एक वाहन चालक को सफेद रंग के  मोटरसाइकिल में स्टंट मारते हुए पहचान की गई। आरोपी वाहन चालक द्वारा वाहन में एक अन्य व्यक्ति को पीछे बैठाकर अपना हाथ हैंडल से छोडक़र बहुत ही खतरनाक ढंग से वाहन चलाया जा रहा था। यह स्टंट स्वयं उसके लिए तथा आने जाने वाले अन्य लोगों के लिए भी बहुत घातक सिद्ध हो सकता था।

बलौदाबाजार सिटी सर्विलांस सिस्टम की सहायता से तत्काल इस वाहन चालक की पहचान तिलक सारथी उम्र 24 साल निवासी नयापारा आजाद चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली के रूप में की गई। तत्पश्चात यातायात पुलिस द्वारा 14 दिसंबर को मोटरसाइकिल चालक तिलक कुमार सारथी के विरुद्ध मोटर व्हीकल के तहत कार्यवाही कर 2000 का चालान काटा गया है।

पुलिस द्वारा भविष्य में इस प्रकार कोई भी स्टंट करते हुए पकडे जाने पर मोटरसाइकिल जब्त कर कड़ी कार्रवाई करने हेतु वाहन चालक को सख्त हिदायत दी गई। कार्रवाई के बाद वाहन चालक तिलक सारथी द्वारा उक्त स्टंट के लिए माफी मांगते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन कर, नियमों का सम्मान करना स्वीकार किया गया।


अन्य पोस्ट