बलौदा बाजार

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का मंडलों में वितरण
13-Dec-2023 6:55 PM
अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का मंडलों में वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 13 दिसंबर। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के भाटापारा खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगारपुर मावली माता मंदिर में अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भाटापारा खण्ड के विभिन्न मंडलों तक पहुंच गया है।

इस अवसर पर भाटापारा खण्ड के 12 मंडलों के कार्यकर्ता पूजित अक्षत कलश लेने सिंगारपुर मावली पहुँचे थे। अब राम भक्त घर घर जाकर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम जी के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण इसी अक्षत के साथ, आमंत्रण पत्र और प्रभु श्री राम जी के छाया चित्र के साथ देंगे। इसके लिए राम भक्तों के द्वारा 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक गृह संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस संदर्भ में जिला प्रचारक विवेकानंद ने गृह सम्पर्क के समय सभी स्थानों पर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को स्थान स्थान पर सामूहिक करने और अपने ग्राम को अयोध्या बनाने के साथ सभी ग्रामों में पुन: दीपावली पर्व मनाने के बारे में अवगत कराए।

मावली मंदिर में हुए कार्यक्रम में दीनदयाल साहू, सरोज अग्रवाल, मनोज पांडेय, रामकुमार देवांगन शुभम वर्मा, डोमन देवांगन, नितिश साहू, सुनील वर्मा सहित सभी मंडलो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट