बलौदा बाजार

अग्निवीर भर्ती रैली 15 से 23 तक
13-Dec-2023 6:50 PM
अग्निवीर भर्ती रैली 15 से 23 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 दिसंबर। बलौदाबाजार अग्निवीर भर्ती रैली के लिए 15 से 23 दिसम्बर तक रैली का आयोजन किया गया है। रैली का आयोजन जांजगीर -चांपा जिले के खोखराभाठा स्थित पुलिस लाईन में आयोजित की जायेगी। कलेक्टर के निर्देश पर बलौदाबाजार जिले के अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने वाले पात्र अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली के लिए अप्रैल 2023 में ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीसीई) का आयोजन किया गया था जिसमें उत्तीर्ण युवाओं की शारीरिक दक्षता और चयन परीक्षा का आयोजन जांजगीर चांपा में बलौदाबाजार जिले के अभ्यार्थिओं के लिए 18 व 20 दिसम्बर को निर्धारित की गई है।

इस दौरान 18 दिसम्बर की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र युवाओं के लिए 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे एवं 20 दिसम्बर की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले युवाओं के लिए 19 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे तक सभी अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज एवं आवश्यक सामग्री के साथ अपने-अपने जनपद पंचायत बलौदाबाजार, कसडोल, पलारी एवं सिमगा में उपस्थित होकर संबंधित जनपद सीईओ से सम्पर्क कर सकते है। अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए दोपहर 1 बजे से पुलिस लाईन खोखराभाठा जांजगीर- चांपा के लिए बस रवाना हो जायेगी।


अन्य पोस्ट